Wed. Jul 2nd, 2025

Himachal Pradesh : हिमाचल सीएम ने इस्तीफे की बात को नकारा, कहा-योद्धा हूँ लड़ता रहूँगा

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफा देने की बात से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे 5 साल चलेगी।

शिमला. इस्तीफे से इनकार करते हुए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है और कांग्रेस की सरकार राज्य में पूरे पांच साल चलेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह बयान देकर खलबली मचा दी है कि भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फ़ैल रही ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि वे योद्धा हैं और वे लड़ते रहेंगे।

कुछ घंटों से इस्तीफे की फैलती ख़बरों के बीच सीएम ने मीडिया के सामने आकर कहा कि भाजपा का जो बर्ताव है, वह उचित नहीं है। हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी। राज्यसभा चुनाव के बाद जो परिस्थिति है उसके बाद भी हमारे पास बहुमत है। भाजपा ड्रामा कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके इस्तीफे की खबर कैसे फ़ैल गयी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं घबराने वाला नहीं हूँ। मैं दावे के साथ कहता हूँ कि बजट के लिए जो वोटिंग होगी उसमें जीत हमारी होगी।

भाजपा पर लगाया आरोप…
सीएम सुक्खू ने ये भाजपा पर ये भी आरोप लगाया है कि इस्तीफे की अफवाहें भाजपा ने फैलाई है। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है। जो छोटी-मोटी शिकायतें हैं वह भी दूर हो जाएगी।

बता दें कि राज्यसभा इलेक्शन में हिमाचल में 34 वोट कांग्रेस और 34 वोट बीजेपी को मिले जिसके बाद फिर टॉस हुआ और हर्ष महाजन ने बाजी मार ली। छह कांग्रेस के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।

About The Author