तेज रफ़्तार ट्रक ने मामा और दो भांजे की छीन ली जिंदगी, क्षेत्र में शोक का माहौल
उत्तर प्रदेश। मैनपुरी में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़े मामा और दो भांजे को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में तीन की मौत हो गई। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगो के द्वारा परिजन को सूचना दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
घटना बरनाहाल थाना क्षेत्र के इकहरा गांव के पास की है। दरअसल, दिहूली गांव निवासी सोहेल खान के भांजे आमिर (18) निवासी-जाटवपुरी, फिरोजाबाद और सैफ (17) निवासी-मोहम्मदगंज, फिरोजाबाद मोहर्रम पर उसके घर आए थे। मंगलवार की सुबह वह दोनों भांजों को लेकर बरनाहाल गया था।
सुबह करीब 9 बजे वहां से तीनों लोग बाइक पर घर लौट रहे थे। इकहरा गांव के पास बाइक बंद हो गई। इस पर सोहेल ने बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। आमिर बाइक मिस्त्री था तो वह बाइक देखने लगा। अन्य दोनों लोग पास में ही खड़े थे। इसी समय पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया।
आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक उन्हें अस्पताल ले जाती तब तक आमिर और कैफ ने दम तोड़ दिया। सोहेल की सांसे चल रही थी। इस पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
इस दुःखद घटना के बाद पुरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
बहरहाल इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ,फरार ट्रक ड्राइवर की पतासाजी में जुट गयी है।