‘द केरल स्टोरी’ मेकर्स नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर पर करेंगे फिल्म का निर्माण
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के लोग नक्सलवाद का दंश बरसों से झेल रहे है पर किसी ने उनकी पीड़ा -दर्द को समझा ही नहीं लेकिन द केरल स्टोरी के मेकर्स, निर्देशक ने बस्तर की सच्ची घटनाओं पर से पर्दा उठाने की बीड़ा उठाई है। उन्होंने फिल्म बस्तर बनाने की घोषणा की हैं। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर पर नई फिल्म का ऐलान हो चुका है। विपुल अमृतलाल शाह ने एक पोस्टर जारी कर इसकी घोषणा की है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म अगले साल 5 अप्रैल तक रिलीज करने का योजना बनाई गई है। निर्देशक का दावा है कि इसके जरिए बस्तर की ऐसी सच्चाई उजागर होगी, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे। बस्तर क्षेत्र अरसे से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है। स्थानीय,नेताओं से लेकर सुरक्षा में तैनात जवानों पर आए दिन अटैक होते रहते हैं।
इसी साल रिलिज हुई फिल्म द केरला स्टोरी जिनका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। अब प्रोड्यूसर शाह और डायरेक्टर सेन एक बार फिर अपनी नई फिल्म बस्तर से लोगों के सामने धमाल मचाने वाले हैं। प्रोड्यूसर ने फिल्म बस्तर की पोस्टर के साथ घोषणा कर स्टारकास्ट को सीक्रेट रखा है। इस पोस्टर में शांत माहौल के साथ टाइटल का नाम लाल रंग से लिखा गया है, जिसे देख कर लोग उत्साहित है। जिसमें गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को 5 अप्रैल, 2024 को यानि ठीक लोकसभा चुनाव के पहले पर्दे पर उतारने की तैयारी है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की अनदेखी और अनसुनी कहानियों को सामने लाया जाएगा। प्रोड्यूसर शाह कि ये फिल्म एक बार फिर लोंगों को सोचने पर मजबूर कर देगी। मेकर्स ने फिल्म कि कहानी बारे में अभी ज्यादा बातें सामने नहीं लाई है जिससे फिल्म को लेेकर लोंगों में काफी कुछ जानने की इच्छा है।