Menstural Leave Policy: मासिक धर्म अवकाश नीति, छत्तीसगढ़ में विधि विश्वविद्यालय में की लागू

Menstural Leave Policy: राजधानी में स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की घोषणा की है। संस्थान में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
Menstural Leave Policy: राजधानी में स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की घोषणा की है। संस्थान में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने कुलपति डॉक्टर बी सी विवेकानंद के हवाले से बताया है कि यह अवकाश नीति एच एन एल यू ‘हेल्थ शील्ड’ पहल का हिस्सा है। इसका कार्यान्वयन विश्वविद्यालय छात्राओं की विशेष आवश्यकताओं को समझने और उन्हें समर्थन देने के लिए है। कुलपति ने इस नीति को समर्थन देने के लिए आकदमिक परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया है। छात्राएं प्रति माह पढ़ाई के मध्य एक दिन के उक्त अवकाश का दावा कर सकती है। परीक्षा के दिनों में बेड रेस्ट की जरूरत के सत्यापन पर ऐसी छूट का विस्तार किया जाएगा। इसमें कहा गया कि इसके अतिरिक्त अनियमित मासिक धर्म से पीड़ित छात्राएं प्रति सेमेस्टर, प्रति विषय 6 अवकाश का दावा कर सकती हैं।
इन यूनिवर्सिटी में पीरियड्स के लिए छुट्टी
इससे पहले, जनवरी 2023 में केरल की कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने देश की पहली मासिक धर्म अवकाश नीति की शुरुआत की थी। इसके बाद, चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी, असम की गुवाहाटी यूनिवर्सिटी, नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद और असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी ने भी इस प्रकार की छुट्टियों की घोषणा की है। ये विश्वविद्यालय मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को अवकाश प्रदान करती है।
(लेखक डा. विजय)