Hemant Soren : हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सोरेन, ED की गिरफ़्तारी को बताया गलत

Hemant Soren : झारखण्ड के पूर्व CM हेमंत सोरेन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने ED की गिरफ़्तारी को अवैध करार दिया है।
Hemant Soren : नई दिल्ली : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसे झारखण्ड हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट के याचिका ख़ारिज करने के आदेश के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सोमवार को सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया। उन्होंने पीठ से याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का आग्रह किया।
बता दें कि हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उन पर जमीन से जुड़े घोटाले के मामले में धन शोधन का आरोप है।
ED को मिला एक हफ्ते का समय
गौरतलब है कि CM फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा सोरेन की जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए ED को एक और सप्ताह का समय दिया गया था।
चाचा के श्राद्धकर्म के लिए आये थे बाहर
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से आज (6 मई) को पुलिस कस्टडी में बाहर निकले हैं। वो अपने चाचा स्वर्गीय राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ जिला के नेमरा गांव पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ अलग अंदाज में दिखे। उनका नया लुक सामने आया, जो काफी हद तक उनके पिता शिबू सोरेन जैसा है।