Hemant Soren News : नियमों के मुताबिक हुई गिरफ़्तारी, हाईकोर्ट ने पूर्व CM की याचिका की खारिज
Hemant Soren News : झारखण्ड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सोरेन की गिरफ़्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका ख़ारिज कर दी है।
Hemant Soren News : रांची : झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। अदालत ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने अंतरिम जमानत वाली याचिका भी खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनकी गिरफ्तारी नियमों के मुताबिक हुई है और हाईकोर्ट ने सोरेन को कोई राहत न देते हुए उनकी ओर से दायर याचिका को खारिज कर दी।
बता दें कि हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई विगत 28 फरवरी को ही पूरी कर ली थी और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.हाईकोर्ट के कार्यकारी न्यायाधीश और न्यायाधीश नवनीत कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा लिया था।
14 दिनों के लिए बधाई गई न्यायिक हिरासत
इससे पहले गुरुवार को रांची स्थित PMLA की विशेष कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। अब 16 मई तक हेमंत सोरेन को रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में ही रहना होगा। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई थी, जिसपर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दिया।


