Sat. Jul 5th, 2025

Hemant Soren : हेमंत सोरेन को कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका हुई ख़ारिज

Hemant Soren :

Hemant Soren : झारखण्ड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है।

Hemant Soren : रांची : पूर्व CM हेमंत सोरेन द्वारा विशेष PMLA कोर्ट में दर्ज की गई 13 दिनों की अंतरिम जमानत की याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन ने शनिवार को ED की विशेष अदालत में याचिका दायर कर 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी। उन्होंने दायर याचिका में कहा था कि उनके चाचा का निधन हो गया। इस वजह से उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।

31 जनवरी 2024 को को गिरफ्तार हुए थे सोरेन
रांची के बड़गाईं अंचल में 8.66 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED ने विगत 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। ED ने मामले में 30 मार्च को अदालत में हेमंत सोरेन के अलावा जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन, हेमंत सोरेन के करीबी विनोद कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की थी। इसमें बताया गया है कि हेमंत सोरेन ने न सिर्फ गैरकानूनी तरीके से जमीन हासिल की, बल्कि जांच शुरू होने पर साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश की. हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के ढाई महीने बाद पहली बार जमानत की याचिका दाखिल की है। 31 जनवरी 2024 को ED ने हेमंत सोरेन को उनके मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था।

About The Author