Hemant Soren : पूर्व CM को कोर्ट से नहीं मिली राहत, अगली सुनवाई अब 21 मई को

Hemant Soren :

Hemant Soren : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत नहीं दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 मई को होगी।

Hemant Soren : नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supream Court) ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर सुनवाई की। इस सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की। लेकिन अदालत ने इस मामले में हेमंत सोरेन को राहत नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को निर्धारित की है और अब अवकाश पीठ में इस मामले की सुनवाई की जाएगी।

पूर्व CM के वकील ने क्या कहा
पूर्व CM हेमंत सोरेन के वकील ने सोरेन की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्हें चुनाव के लिए जेल से बाहर आना है। 20 मई की अगले दौर का मतदान होना है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जमीन क्या आपके कब्जे में है? सिब्बल ने कहा ज़मीन न तो अभी और न इससे पहले कभी भी सोरेन के पास थी। कुछ लोगों के माैखिक बयान के आधार पर ज़मीन को सोरेन का बताया जा रहा है। वहीं अब ED को सोमवार तक जवाब देना होगा और मंगलवार को अवकाशकालीन बेंच सुनवाई करेगी।

ED ने जवाब के लिए मांगा समय
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED की ओर से इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया है। ED ने अदालत में बताया कि झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand Highcourt) ने हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है। बता दें कि ED ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में बंद हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami