Hemant Soren And Kalpana Wedding Anniversary: शादी की सालगिरह पर पति से मिलने पहुंची कल्पना, भावुक होकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
Hemant Soren And Kalpana Wedding Anniversary: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी शादी की सालगिरह पर पति से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कुछ समय एक साथ बिताया।
आज झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की शादी की अठ्ठारहवीं सालगिरह है। उनकी शादी साल 2006 में हुई थी। इस मौके पर कल्पना सोरेन अपने पति हेमंत सोरेन से मिलने ED के दफ्तर पहुंची जहाँ उन्होंने अपने पति के साथ काफी समय बिताया। बता दें कि हेमंत सोरेन फ़िलहाल जेल में हैं ओर ED की कस्टडी पर हैं। आज उनकी कस्टडी का पांचवा दिन है लेकिन बुधवार का दिन उनके लिए बेहद खास रहा। हेमंत सोरेन को जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल ईडी की विशेष अदालत से मंजूरी के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 05 दिनो की रिमांड पर लिया है।
जमीन से जुड़े मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था और फिलहाल ईडी की विशेष अदालत से मंजूरी के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को 05 दिनो की रिमांड पर लिया है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कल्पना ने पति के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया “झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा। आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हराकर और विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे। मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवन संगनी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमंत जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी – कल्पना मुर्मू सोरेन।”
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन के सीएम बनने की सम्भावना जताई जा रही थी लेकिन परिवार और पार्टी में अंतर्विरोध की वजह से यह फैसला नहीं लिया जा सका।उन्होंने बीते 5 फरवरी से अपने पति हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खुद संभालने का ऐलान कर दिया है।