Sat. Jul 5th, 2025

Hema Malini : विपक्षी सांसदों के निलंबन पर हेमा मालिनी बोली, इतने सवाल करेंगे तो…

Hema Malini : विपक्षी खेमे के 100 से ज्यादा सांसदों के निलंबन पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं और अजीब व्यवहार करते हैं।

Hema Malini : लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन के मिलाकर कुल 141 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। मंगलवार से विपक्षी सांसदों के निलंबन का मुद्दा सुर्खियों में छाया हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी का इस पर बयान आया है। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 141 सांसदों के निलंबन पर कहा कि विपक्षी सांसदों ने बहुत सारे सवाल उठाए और अजीब व्यवहार किया, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन्‍होंने इस फैसले को सही ठहराया है।

‘वे बहुत सारे सवाल पूछते हैं’
तेलंगाना कांग्रेस नेता सैम राम मोहन रेड्डी ने मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बीजेपी सांसद ने कांग्रेस और विपक्षी सांसदों के निलंबन की वजह बता दी। इस वीडियो की वजह से पार्टी मुश्किलों में फंस सकती है। वीडियो में हेमा मालिनी कह रही है कि विपक्षी सांसदों ने बहुत सारे सवाल उठाए और अजीब हरकत की, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

‘सांसदों को निलंबित करने का फैसला सही’
अभिनेत्री से नेता बनी मालिनी ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य संसद को बाधित करना और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है। बीजेपी सांसद ने कहा कि निलंबन का मतलब है कि उन्होंने कुछ गलत किया है। संसद के नियमों के अनुसार काम किया जाना चाहिए। वे ऐसा नहीं करते हैं और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, यह सही है।

About The Author