Fri. Dec 19th, 2025

HEMA MALINI IS IN UJJAIN : हेमा मालिनी पहुंची उज्‍जैन, कहा-अबकी बार 400 पार

HEMA MALINI IS IN UJJAIN

HEMA MALINI IS IN UJJAIN : फिल्‍म अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी आज उज्‍जैन पहुंची। यहां उन्‍होंने इस्‍कॉन मंदिर में दर्शन किये।

HEMA MALINI IS IN UJJAIN : उज्जैन। यूपी के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी गुरुवार को उज्जैन पहुंचीं। हेमा मालिनी ने यहां पहुंचकर इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने वहां आए लोगों को संबोधित भी किया।

हेमा मालिनी ने लगाया 400 पार का नारा
इस्कॉन मंदिर में पहुंची हेमा मालिनी ने अबकी बार 400 पार का नारा भी लगाया। हेमा ने कहा कि बीजेपी अबकी बार 400 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि एनडीए इस बार के चुनाव में 400 पार होगा ही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है। मैं भी मथुरा के सांसद के रूप में इसमें हिस्सा ले रही हूं।

हेमा 55 सदस्यीय दलों के साथ देगी प्रस्तुति
बता दें कि हेमा विक्रमोत्सव 2024‎ में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंची है। विक्रमोत्सव के तहत गुरुवार शाम को प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमा मालिनी व उनका दल शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति रात 8 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में देगा। डेढ़ घंटे की प्रस्तुति के दौरान हेमा के साथ 55 सदस्यीय दल भी रहेगा। कॉलेज मैदान में 60 बाय 80 के मंच पर प्रस्तुति होगी।

40 दिवसीय विक्रमोत्सव की शुरुआत 1 मार्च से
बता दें कि 40 दिवसीय विक्रमोत्सव की शुरुआत 1 मार्च को से हो गई है। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनीय में एक मार्च को विक्रमोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रही है। इस मौके पर उज्जैन में व्यापार मेला और इंवेस्टर्स समिट भी आयोजित किया गया है। उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का समापन नौ अप्रैल 2024 को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।

 

About The Author