Thu. Jul 3rd, 2025

उत्तराखंड में सड़क पर करानी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा-तफरी

रुद्रप्रयाग जिले में एक हेलिकॉप्टर की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

 

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां एक निजी हेलिकॉप्टर सड़क के बीचों-बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसका पिछला हिस्सा जमीन पर खड़ी एक कार से टकरा गया। उत्तराखंड के एडीजी, कानून और व्यवस्था, वी मुरुगेशन ने बताया कि यह घटना गुप्तकाशी इलाके में हुई, जब पायलट ने तकनीकी खराबी देखी, जिसके बाद उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट सहित हेलिकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इसके अलावा जिस कार से हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा टकराया, वह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के समय कार में कोई नहीं था।

तकनीकी खराबी के बाद करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा सकता है, जिसमें चिकित्सा और आपातकालीन कर्मी हेलिकॉप्टर की ओर दौड़कर सवार लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। एडीजी, कानून और व्यवस्था, मुरुगेशन ने बताया कि हेलिकॉप्टर क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था और वह सिरसी से केदारनाथ धाम तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। खराबी के कारण एहतियातन हेलिकॉप्टर को पास के हेलीपैड के बजाय सड़क पर उतारना पड़ा। उन्होंने कहा, “डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है। शटल का बाकी संचालन तय समय के अनुसार सामान्य रूप से चल रहा है।”

पहले भी हो चुका है हादसा

बता दें कि इससे पहले भी 8 मई को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के पास एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के अनुसार, एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित यह हेलिकॉप्टर 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। हेलिकॉप्टर ने देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी और यमुनोत्री मंदिर के पास खरसाली हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था। एसडीआरएफ ने कहा कि यात्रियों में से चार मुंबई और दो आंध्र प्रदेश के थे। विमान को कैप्टन रॉबिन सिंह चला रहे थे।

About The Author