Fri. Jul 4th, 2025

Mumbai Rains Updates: मुंबई में मूसलाधार बारिश, स्कूल-कॉलेज बंद

Mumbai Rain: महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश से सामान्य जन जवीन अस्त व्यस्त हो गया है।

Mumbai Rains Updates: मुंबई में एक बार फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां सोमवार से भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी पुणे और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पुणे के जिला कलेक्टर डॉ सहास दिवासे ने घोषणा की है कि बारिश के कारण किसी भी अप्रिय घटना और आपात स्थिति से बचने के लिए 9 जुलाई को कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान स्कूल के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कार्य करने वाले कर्मी स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्देशित किए गए आपदा राहत कार्यों में सहायता करने के लिए ऑफिस समय के दौरान अपने स्कूल में उपस्थित रहेंगे.

जिला कलेक्टर की तरफ से जारी किए गए निर्देश में बारिश के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. पर्यटकों से कहा गया है कि वो इस दौरान झरने के आस-पास नहीं जाएं और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें. इस बीच आईएमडी की तरफ से जारी रेड अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने 9 जुलाई को मुंबई के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. बीएमसी की तरफ से जारी अधिकारिक बयान के अनुसार आईएमडी की तरफ से भारी बारिश को लेकर जारी किए गए चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को मुंबई के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

ट्रेन और विमान सेवाओं पर पड़ा असर
पीटीआई की खबर के अनुसार मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है इसके साथ ही विमान सेवाएं बाधित हुईं. बारिश के कारण शहर में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है. यहां शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं सोमवार से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है. लोगों को इसी सड़क से गुजरना पड़ रहा है इसके कारण यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ा है. मुंबई के कुछ इलाकों में सुबह सात बजे तक मात्र छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए. पूरे दिन शहर में भारी बारिश हुई, जिससे निवासियों की परेशानी और बढ़ गई है.ॉ

रायगढ़ में भी रेड अलर्ट
मुंबई के अलावा रायगढ़ जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है और स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. रायगढ़ जिला कलेक्टर ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि जिले में भारी बारिश को की चेतावनी और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. आईएमडी ने 12 जुलाई तक मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, कोल्हापुर, सांगली, अमरवाती, भंडारा और यवतमाल समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

About The Author