केरल और कर्नाटक में बारिश का तांडव जारी, महिला सहित कई लोगों की मौत

Heavy rain in Kerala and Karnataka : केरल और कर्नाटक (Kerala and Karnataka) में बारिश का तांडव जारी है। इस बीच भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में शुक्रवार को दोनों राज्यों में जानमाल का नुकसान हुआ है। केरल की बात की जाए तो यहां पर आठ लोगों की जान चली गई है, जबकि 7800 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।
7800 से ज्यादा लोग हुए विस्थापित
केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण हुई भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की जान चली गई है जबकि 7800 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं। बारिश की तीव्रता शुक्रवार को कम हो गई, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने कहा कि कन्नूर और कोझिकोड में दो-दो मौतें हुईं, जबकि अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई है।
हजार से ज्यादा मकान हुए क्षतिग्रस्त
केरल में खोले गए 203 राहत शिविरों में 7,844 लोगों को पनाह दी गई है। अगर बारिश के कोहराम की बात करें तो राज्यभर में 51 मकान पूरी तरह से और 1,023 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
कर्नाटक का क्या है हाल?
कर्नाटक में शुक्रवार को दो लोगों की मौत हुई। जिसमें एक महिला और एक बाइक सवार व्यक्ति शामिल है। हालांकि, दक्षिण कन्नड़ जिले और उडुपी जिले में बारिश की वजह से हुए हादसों में इस सप्ताह जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
बता दें कि वन विभाग ने शुक्रवार से दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक में गदाई कल्लू में ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि पहाड़ी तक जाने वाले रास्ते में काफी ज्यादा फिसलन है।