Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में भारी बारिश, जानें क्या है IMD का नया अलर्ट?
Heavy Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की एक्टिविटी फिर तेज हो गई है, मौसम विभाग ने कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है…
Heavy Rain Alert: प्रदेश में 48 घंटे में 26 में 5 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा 614.4 मिमी पानी गिर चुका है। अगस्त में अच्छी बारिश होने का ट्रेंड रहा है।
आगामी 48 घंटे में रायपुर समेत सरगुजा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, खैरागढ़, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर व नारायणपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं कोरिया, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर व कोरबा जिले में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
Heavy Rain Alert: बिलासपुर में बारिश का 10 साल का टूटा रेकॉर्ड
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 6723.3 एमएम बारिश हो चुकी है। आंकड़ों पर जाएं तो पिछले 10 सालों में अब तक की यह रिकार्ड बारिश है। इस बार आषाढ़ में कम बारिश की कमी सावन ने पूरी कर दी। बल्कि आंकड़ों के अनुसार 1 जून से अब तक का 10 साल का रिकार्ड टूट गया है। गुरुवार को सुबह से ही झड़ी लगी रही।