Monsoon Update : इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
Monsoon Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी।
नई दिल्ली। Monsoon Update: मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान से पूर्वोत्तर तक एक द्रोणिका और उत्तर पश्चिम बंगाल पर एक्टिव मानसून के कारण इन राज्यों में भारी बरसात हो सकती है।
उत्तराखंड के लिए मौसम का पूर्वानुमान
गुरुवार को IMD ने कहा था कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी बारिश जारी रहेगी। दिल्ली में शुक्रवार को आकाश बादलों से घिरा रहा और मध्यम वर्षा हुई। मौसम एजेंसी ने उत्तराखंड में 6 जुलाई तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश और 7 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बरसात की भविष्यवाणी की है।
राजस्थान और पश्चिम बंगाल के मौसम का हाल
राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में टोंक जिले के मालपुरा में 18 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के शहर दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 9 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश तथा एक या दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात होने की संभावना है।
शिमला में बारिश का येलो अलर्ट
आईएमडी ने कहा कि बारिश के कारण तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रही। शिमला मौसम कार्यालय ने शनिवार को भारी बरसात, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के कारण देश में मानसून वर्षा में कमी 30 जून को 11% से घटकर सिर्फ 3% रह गई है। 30 मई को केरल, पूर्वोत्तर क्षेत्र और महाराष्ट्र तक सामान्य रूप से आगे बढ़ने के बाद मानसून ने अपनी गति खो दी, जिससे बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश की प्रतीक्षा अवधि बढ़ गई। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया।