Fri. Oct 17th, 2025

Chhattisgarh Weather Forecast: 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में लू का अलर्ट

Heat Wave Red Alert

Chhattisgarh Weather Update: सोमवार को प्रदेश भर में बेमेतरा सर्वाधिक गर्म रहा, एडब्ल्यूएस बेमेतरा का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रायपुर। Chhattisgarh Weather Forecast: पूरा प्रदेश अब भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है तथा दिन में तपती धूप और गर्म हवाओं के साथ ही रात भी गर्माने लगी है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में तो लू भी चलने लगी है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मंगलवार 28 मई से गुरुवार 30 मई तक रायपुर संभाग, बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में लू चल सकती है। इसलिए लोगों को लू से बचने के उपाय करने चाहिए। ठंडे स्थानों पर रहने के साथ ही दोपहर में निकलते हुए मुंह, नाक,कान व शरीर अच्छी तरह से ढंकने चाहिए,साथ ही पानी का प्रयोग अधिक से अधिक करें। सोमवार को प्रदेश भर में बेमेतरा सर्वाधिक गर्म रहा, एडब्ल्यूएस बेमेतरा का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
रायपुर सहित प्रदेश भर में अब गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। अब दिन के साथ ही रात के वक्त भी तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में तो सोमवार को भी लू के हालात रहे,हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई।

इस साल होगी ज्यादा बारिश
रायपुर का अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा है। इस वर्ष जबरदस्त गर्मी को देखते हुए बारिश भी ज्यादा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष ज्यादा बारिश होगी।

चक्रवात रिमल उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा
मौसम विज्ञानी ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तथा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधि शुरू हो गई है। साथ ही प्रबल चक्रवात रिमल उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है।

कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना
प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाले गर्म और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में बढ़ोतरी होगी।

About The Author