Sun. Oct 19th, 2025

Hearing Loss : आचनक आप हो सकते है बहरे जा सकती है सुनने की क्षमता ,जाने क्या है हियरिंग लॉस

Hearing Loss :

Hearing Loss: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक ने अपने सुनने की क्षमता खो दी हैं। यह जानकारी देकर लोगों को अगाह और सचेत किया हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कान से संबंधित दुर्लभ बीमारी हो गई है

Hearing Loss रायपुर।  क्या कभी आपके कानों में पड़ने वाली आवाज़ धीमी हो जाती हैं? कोई ध्वनि हल्की सुनाई देती है या कानों में अचानक झनझनाहट महसूस होती हैं ? या फिर एक अथवा दोनों कानों में अचानक कम सुनाई देने की शिकायत होती है ऐसी अगर कोई समस्या हो तो सतर्क हो जाएं।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक ने अपने सुनने की क्षमता खो दी हैं। यह जानकारी देकर लोगों को अगाह और सचेत किया हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कान से संबंधित दुर्लभ बीमारी हो गई है, जो अपने सुरीली आवाज से लोगों के कानों में मधुर ध्वनि पहुंचने वाली अलका याग्निक को अचानक सुनाई देना बंद हो गया जाने क्या है सेंसरी न्यूरल हियरिंग लॉस एक ऐसा डिसॉडर है जिसमें अचानक सुनाई देना बंद हो जाता है। कई बार वायरल इंफेक्शन, तेज आवाज और बढ़ती उम्र इसका कारण हो सकते हैं।

बीमारी के कारण या बढ़ती उम्र के साथ कान की नसें कमज़ोर हो जाती हैं या लगातार तेज़ आवाज़ के संपर्क में रहने से कान के अंदर की संवेदी कोशिकाओं को नुकसान पहुँच सकता है। कुछ लोगों में यह समस्या वंशानुगत होती है। मेनिनजाइटिस, मंप्स और अन्य वायरल संक्रमण कान की बीमारी का कारण बन सकते हैं। सिर पर चोट लगने से भीतरी कान को नुकसान पहुंच सकता है।

न्यूरल हियरिंग लॉस के क्या हैं कारण?

मुख्य कारण जन्मजात हो सकता है।
कई बार वायरल संक्रमण भी हो सकता है।
मस्तिष्क में ट्यूमर, ट्रॉमा के कारण भी हो सकता है।
बहुत तेज आवाज के संपर्क में आने से सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है।
उम्र से संबंधित (प्रेस्बियाक्यूसिस) और इडियोपैथिक कारण भी हो सकता है।
हियरिंग लॉस के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं।

बचाव के तरीके

तेज आवाज वाले स्थानों, लाउड म्यूजिक और लंबे समय तक इयरफोन के इस्तेमाल से बचें। कानों की नियमित सफाई और संक्रमण से बचाव के उपाय करें। हेडफोन या इयरफोन का उपयोग करते समय आवाज का स्तर कम रखें और लंबे समय तक उपयोग से बचें। बुजुर्गों को नियमित रूप से कान के जांच करानी चाहिए। डॉक्टर कहते हैं यह समस्या उम्र बढ़ने के साथ हो सकती है। जिस तरह से अब लोग शोरगुल और लाउड म्यूजिक की तरफ बढ़ रहे हैं। इससे बचने के लिए समय-समय पर कान की जांच करवाते रहना चाहिए। साथ ही अचानक सेंसरी हियरिंग लॉस की शिकायत न हो इससे बचने का प्रयास करते हुए बहुत तेज आवाज या संगीत सुनने से बचना चाहिए।

About The Author