Sun. Sep 14th, 2025

Delhi Excise Policy Case में आज हुई सुनवाई, CBI के हिरासत में ही रहेंगे CM केजरीवाल

Delhi Excise Policy Case

Delhi Excise Policy Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज अदालत में सुनवाई हुई। इसी बीच कोर्ट ने भी सीबीआई की केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली मांग को हरी झंडी दिखा दी है।

Delhi Excise Policy Case : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आज अदालत में सुनवाई हुई। वहीं इस आबकारी नीति केस में सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि बीते दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केजरीवाल से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। सीबीआई ने आज केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां सीबीआई ने केजरीवाल के वकील पर कई सारे आरोप लगाते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं कोर्ट ने भी सीबीआई की मांग को हरी झंडी दिखा दी है।

CBI ने रखा अपना पक्ष
सीबीआई के वकील ने अदालत में दलील पेश करते हुए कहा कि केजरीवाल के वकील के आरोप गलत हैं। खुद आम आदमी पार्टी ने पॉलिसी डॉक्यूमेंट तैयार किए, वही नीति इन्होंने लागू की। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर बार जांच एजेंसी पर आरोप लगाया जाता है और इस परीक्षा को हम पार करते हैं। सीबीआई ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि न्यायिक हिरासत में होने की वजह से हमने केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया था।

जमानत याचिका पर हुई सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की जमानत के आदेश पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस भट्टी की बेंच ने मामले पर सुनवाई की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को पुरानी याचिका वापस लेकर नई याचिका दायर करने की मंजूरी दे दी है।

About The Author