NEET PG Counseling 2023: क्या NEET PG 2023 में बेटी को दाखिला दिलाने केंद्रीय मंत्री ने नियमों में किया बदलाव, स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले पर लगे आरोप

NEET PG Counseling 2023: नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET PG 2023 के काउंसलिंग में क्वालिफाई परसेंटेज को घटाकर शून्य कर दिया है। इस फैसले की घोषणा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया(Minister Mansukh Mandaviya) पर आरोप लगाए जा रहे हैं, कि उनकी बेटी को एडमिशन दिलाने के लिए यह बदलाव किया गया है ।
NEET PG Counseling 2023 : बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) ने NEET PG 2023 के लिए योग्यता प्रतिशत को घटाकर शून्य कर दिया है। इसका मतलब है कि सभी श्रेणियों के छात्र काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। मंत्रालय का कहना है कि सरकार का मकसद है कि जब तक एडमिशन के लिए सीटें खाली हैं, तब तक काउंसिलिंग चलती रहे। इस फैसले के बाद, मौजूदा सेशन में पीजी की सीटें खाली नहीं रहेंगी।(NEET PG Counseling 2023 )मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा कल जारी एक अधिसूचना में इसकी घोषणा की गई।
NEET PG Counseling 2023 :एमसीसी ने घोषणा की कि सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ कुल 800 अंकों में से 291 से घटाकर 0 और आरक्षित वर्ग के लिए 257 कर दिया गया है। एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 के लिए नए पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया भी उन लोगों के लिए फिर से खोली जाएगी जो अब भाग लेने के लिए पात्र होंगे ।