Sun. Oct 19th, 2025

HMPV Virus पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल – यहां इमरजेंसी जैसे हालात नहीं

HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, सरकार वायरस को लेकर चिंतित है। यह वायरस भारत में आ चुका है। इसलिए एहतियातन व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की है।

HMPV Virus रायपुर। चीन के बाद हमारे भारत देश में भी HMPV वायरस की एंट्री हो चुकी है। सोमवार को भारत में एक ही दिन में पांच एचमपीवी के केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके खतरे को देखते हुए खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, इस पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी कहा कि, वायरस को लेकर सरकार चिंतित है हम प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।

HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, सरकार वायरस को लेकर चिंतित है। यह वायरस भारत में आ चुका है। इसलिए एहतियातन व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की है। सभी जिलों में इस संक्रमण में लगने वाली दवाइयां सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं। यह वायरस कोरोना जैसा खतरनाक नहीं है. प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानों पर ICU बेड वेंटिलेटर मेडिसिन के स्टॉक पर्याप्त हो। इसकी व्यवस्था हम सुनिश्चित करेंगे।

पर्याप्त मात्रा में हैं ऑक्सीजन सिलेंडर
उन्होंने आगे कहा कि, हमने HMPV वायरस के लिए एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स की टीम बनाने को कहा हैं। ये सभी डॉक्टर्स भारत सरकार के हेल्थ मंत्रालय के संपर्क में रहेंगे। इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश से दिए गए हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता पर हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि, अमूमन कोरोना कॉल के बाद ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट हमारा सुचारू रूप से जारी हैं। जितनी हमें आवश्यकता हैं, उससे कहीं ज़्यादा सिलेंडर हमारे पास हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- HMPV पर हमारी नजर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने HMPV को लेकर सोमवार को कहा था कि, सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है। HMPV कोई नया वायरस नहीं है। देश में किसी भी सामान्य श्वसन वायरस रोगजनक में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि चीन में HMPV की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। WHO ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा।

 

About The Author