कांकेर CAF कैंप में हेड कांस्टेबल ने 30 राउंड चलाई गोलियां, अफसर पहुंचे मौके पर
2 years ago
छत्तीसगढ़: कांकेर। जिले में सीएएफ कैम्प में एक जवान की ओर से फायरिंग की घटना सामने आई है। दुर्गुकोंदल थाना इलाके के करकापाल कैंप में प्रधान आरक्षक ने अंधाधुंध गोलियां चलाई है। जानकारी के अनुसार किसी भी जवान को किसी तरह की चोट नहीं आयी। प्रधान आरक्षक ने फायरिंग क्यों की गई इसका अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि, करकापाल सीएएफ कैम्प में तैनात एक प्रधान आरक्षक ने 30 राउंड गोलियां चलाई । पुलिस के मुताबिक जवान ने गोलियां हवा में चलाई थी, जिसके चलते किसी को चोट नहीं आई है। फिलहाल जवान से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि भी की है।