Sun. Jul 6th, 2025

Ganesh Visarjan 2023 : छोटी -मंझोली गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु

Ganesh Visarjan 2023 :

Ganesh Visarjan 2023 :

Ganesh Visarjan 2023 : अगले बरस तू जल्दी आ गणपति बप्पा मोरिया की स्वर लहरिया गुंजायमान

Ganesh Visarjan 2023 : रायपुर। अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार को राजधानी में Ganesh Visarjan 2023  सुबह हवन-पूजन उपरांत छोटी- मंझोली गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान भक्तगणों में बप्पा को विदाई की मायूसी-उल्लास दोनों नजर आया। हालांकि अगले बरस तू जल्दी आ गणपति बप्पा मोरिया की स्वर लहरिया पूरे मार्ग में गूंजायमान रही।

कुर्सी, कपड़े या जमीन पर बैठकर हवन पूजन क्यों नहीं करना चाहिए - Sit On Cloth, Chair Or Ground During Hawan Puja Scientific Reason - Amar Ujala Hindi News Live

अनंत चतुर्दशी पर पूरे प्रदेश में हवन-पूजन की गई

अनंत चतुर्दशी के पूर्व यानि बुधवार को एक तिहाई लोगों ने समितियां ने हवन-पूजन कर छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन महादेव घाट में बनाए गए विसर्जन कुण्ड पहुंचकर किया। हल्की मध्यम बारिश के बीच वे बप्पा को विदाई देते-अगले बरस तू जल्दी आना का वादा मांग रहे थे। इस दौरान महिला समूह में मौजूद किशोरियों, युवतियों, महिलाओं के आंखों में आंसू देखे गए।

धूमधाम से हुई गणपति की विदाई, यमुना के प्रदूषण से नहीं बच पाए बप्पा - ganpati visarjan 2017 ganesh chaturthi yamuna pollution - AajTak

बप्पा को अश्रुपूरित विदाई

बुधवार को ऐसे परिवारजनों समितियाें ने बप्पा को विदाई दी जो गुरुवार को किसी भगवान या बिटिया को विदा नहीं करते। जबकि दूसरे वर्ग ने गुरुवार को विदाई दी। जिनके लिए अनंत चतुर्दशी पर ग्रह, नक्षत्र को देखते हुए ज्योतिषों, पंडितों ने तोड़ दी थी- एक कलश शुद्ध जल एवं घास तिनका पहले अर्पित करें। खैर ! दूसरे वर्ग में भी एक तिहाई लोगों ने विदाई दी। उनमें भी महिला समूह अश्रुपूरित,मायूस थी तो वहीं पुरुष समूह बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के घोष जयघोष कर रहा था। कुछ लोगों ने तेलीबांधा तालाब, बूढ़ापारा तालाब, कंकाली तालाब आदि अन्य तालाबों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर नगर निगम के ट्रैक्टर में प्रतिमाएं रखी। जिन्हें इकट्ठा विसर्जन कुण्ड ले जाकर सम्मानपूर्वक विसर्जित किया गया।

नगर निगम ने संस्कृत महाविद्यालय से अध्ययनरत100 के करीब पंडितों को नियुक्त किया

यहां बता देना उचित होगा कि नगर निगम ने संस्कृत महाविद्यालय से अध्ययनरत100 के करीब पंडितों को विसर्जन कुंड, महादेव घाट में नियुक्त कर रखा है। जो विधि-विधान से विसर्जन करा रहे हैं। इन्हें उचित दक्षिणा नगर निगम दे रहा है तो वही समितियां परिवार वाले इच्छा अनुसार। बंदिश नहीं है।

सदरबाजार होते हुए ही निकलेगी गणेश विसर्जन की झांकी, देखिए रूट मैप...

शहर में 30 सितंबर को झांकी निकाली जायेगी

उधर बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन 29-30 तारीख को होगा। झांकी 30 सितंबर देर शाम 6:30 बजे के बाद शारदा चौक से निकलेगी। बची समितियां आगे की तिथियों में विसर्जन करेगी। हालांकि 30 सितंबर को पितृ पक्ष लग रहा है। जिसमें कहा-बताया जाता है कि विसर्जन नहीं करते। पर पंडितों-ज्योतिषों ने इसका भी कुछ तोड़ निकाला है।

(लेखक डॉ विजय )

About The Author