Haryana Violence : नूंह हिंसा को लेकर मायावती ने उठाए सवाल, बोलीं- हरियाणा सरकार हिंसा रोकने में नाकाम

Haryana Violence : नूंह हिंसा मामले पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हिंसा रोकने में नाकाम है। सवाल उठाया कि यात्रा को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली स्थित कार्यालय पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा कि मणिपुर हिंसा जैसे हालात हरियाणा में भी है। अगर सरकारें लोगों की जान माल की सुरक्षा नहीं कर सकती है। तो किसी भी रैली और आयोजन को परमिशन क्यों दी जाती है।
वहीं, हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है। हरियाणा बॉर्डर पर विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पता नोट किया जा रहा है। दिन-रात टीम चेकिंग कर रही है। अधिकारियों ने भी सीमा पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
सोमवार को नूंह में हो गई थी हिंसा
सोमवार को हरियाणा के नूंह में हिंसा हो गई थी, जिसमें होमगार्ड की भी मौत हो गई थी। हिंसा को देखते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश पर यूपी पुलिस को अलर्ट कर दिया है। सोमवार रात से ही बिड़ौली बार्डर व कैराना बॉर्डर पर पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सीमा पार कर शामली पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी पुलिस नोट कर रही है।
कैराना बॉर्डर पर बरती जा रही विशेष सतर्कता
ट्रक, वैन, बस आदि वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना भी बिड़ौली चौकी पहुंचे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाए। इसके अलावा कैराना बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
चूंकि हरियाणा राज्य के नूंह जिले से यदि कोई व्यक्ति यूपी सीमा में प्रवेश करेगा तो वह कैराना की ओर से कर सकता है। इसको लेकर उच्च अधिकारी भी अलर्ट है और लगातार जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर हरियाणा सीमा को लेकर बातचीत कर रहे हैं। एसएसपी अभिषेक ने बताया कि नूंह की घटना के बाद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे पुलिस की तैनाती बॉर्डर पर की गई है।