Haryana: पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट ने CET परीक्षा पर लगाई रोक

CET एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए परीक्षा पर स्टे लगा दिया है। दरअसल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि आयोग ने मेरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की है और न ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की है। इससे उम्मीदवार को यह नहीं पता लग पा रहा कि वह किस पद के योग्य हैं। हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा आयोजित करने को कहा है।