Haryana Nuh Violence: हरियाणा सरकार ने नूंह के SP को हटाया, अब तक 93 FIR, 176 गिरफ्तार

Haryana Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया। Haryana सरकार ने देर रात हिंसा प्रभावित नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंघला का ट्रांसफर कर दिया। वरुण सिंघला हिंसा के दिन छुट्‌टी पर थे। उन्हें अब भिवानी जिले का चार्ज दिया गया है। बिजारनिया पहले से ही नूंह की कमान अस्थाई तौर पर संभाल रहे थे।हरियाणा में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में अभी तक कुल 7 लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मौजूदा माहौल को देखते हुए कई हिस्सों में अभी भी धारा 144 लागू है। हालातों को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

अब तक 93 FIR दर्ज, 176 लोगों को गिरफ्तार
नूंह हिंसा के बाद पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। अब तक 93 FIR दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने सबसे ज्यादा नूंह में 46 FIR दर्ज की है। इसके बाद गुरुग्राम में 23 FIR हुई है। पलवल में 18 जबकि फरीदाबाद और रेवाड़ी में 3—3 FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए 2300 वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं वीडियो ने हिंसा को उकसाने में अहम भूमिका निभाई है।

तनाव फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी एक्शन
नूंह पुलिस ने तनाव फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी एक्शन शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 FIR दर्ज की है। इनमें से तीन शाहिद, आदिल खान मन्नाका और शायर गुरु घंटाल नाम के यूजर्स पर की हैं। पुलिस के अनुसार, हिंसा भड़काने में इनकी अहम भूमिका रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर पुलिस ने धारा-153, 153ए, 295ए, 298, 504, 109 और 292 के तहत एफआईआर की है।

नूंह में कर्फ्यू और इंटरनेट भी बंद, घरों में पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज
नूंह में कर्फ्यू जारी है और इंटरनेट भी बंद हैं। नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट पर रोक लगाई है। वहीं, नूंह, सोहना और गुरुग्राम में मुस्लिम समुदाय ने घर पर नमाज अदा करने का फैसला किया है। नूंह के DC प्रशांत पंवार और पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में उलेमाओं को अपील की। गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है।

अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात
हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह टीवीएसएन प्रसाद का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य हो रही है। सरकार पर्याप्त बलों के साथ पूरी तरह तैयार है। राज्यभर में अर्धसैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात हैं। राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews