Haryana News: भगवा यात्रा को लेकर दो गुटों के बीच पथराव और फायरिंग, पूरे इलाके में तनाव
हरियाणा: नूंह के मेवात में भगवा यात्रा के दौरान दो गुटों में झगड़ा होने की खबर आ रही है। भगवा यात्रा के दौरान अचानक से हुई पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि नूंह शहीदी पार्क के पास झगड़ा हुआ है। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि किस किसके बीच में झगड़ हुआ है। इलाके में भारी तनाव है। दोनों तरफ से पथराव जारी है। कई वाहन फूंकेने की खबर है। वहां हवाई फायर भी हुए हैं। नूह का बाजार बंद हो गया है।
मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद थी लेकिन उसके वाबजूद भी पथराव हुआ है। कई फायरिंग की भी आवाज सुनी गई है। यहां पर और अधिक संख्या में पुलिस फोर्स भेजी जा रही है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि इस टकराव की शुरूआत कहां से हुई। पुलिस इसकी जांच में जुट रही है। आपको बता दें कि मेवात हरियाणा के संवदेनशील इलाकों में से एक है और यहां गौ तस्करी से हिंसा के कई मामले पूर्व में भी आ चुके हैं।
हर साल निकाली जाती है ये यात्रा –
बता दें कि, हर साल की तरह इस साल भी ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा में गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर नूंह गए थे। इसी दौरान ये पथराव-हिंसा हुई।