Haryana Bus Accident : महेंद्रगढ़ बस हादसे में सरकार का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल को लिया हिरासत में
Haryana Bus Accident : महेंद्रगढ़ बस हादसे में हरियाणा की सरकार ने एक बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ती राव को अपनी हिरासत में लिया है।
Haryana bus Accident : महेंद्रगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में आठ छात्रों की मौत के बाद हरियाणा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। प्रिंसिपल दीप्ति की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नशे में धुत बस ड्राइवर को खेड़ी गांव में ग्रामीणों ने रोका था। ड्राइवर के नशे में होने की जानकारी ग्रामीणों ने प्रिंसिपल को दी थी। प्रिंसिपल ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि आज ड्राइवर को जाने दीजिए, कल से हटा दिया जाएगा। प्रिंसिपल ने उचित कदम उठाया होता तो बच्चों की जान बच जाती। आरोपी बस ड्राइवर सेहलंग गांव का रहने वाला है। हादसे से वक्त बस ड्राइवर नशे में धुत था।
शिक्षा मंत्री ने FIR दर्ज कराने की कही बात
महेंद्रगढ़ बस हादसे के बाद अस्पताल में दर्दनाक मंजर देखकर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की आंखें भर आईं थी। उन्होंने स्कूल बस के ड्राइवर, स्कूल प्रिंसिपल और संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। अगर स्कूल ड्राइवर वाकई हादसे के वक्त नशे में मिला तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, यह हम सुनिश्चित करांएगे। उस इंसान के कारण 8 मासूमों की जान चली गई। बच्चे अस्पताल पहुंच गए, खून बह गया, इसकी जिम्मेदारी तो स्कूल को ही लेनी पड़ेगी और सजा भी भुगतनी पड़ेगी। बच्चों से मिलकर आ रही हूं, उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन बच्चे काफी दर्द में हैं।
इन वजहों से हुआ बस हादसा:-
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा बस हादसे की वजहें सामने आई हैं। बस हादसा होने के एक नहीं बल्कि कई कारण सामने आए हैं।
1 पहली वजह छुट्टी के दिन भी स्कूल का खोलना है। आज ईद की सरकारी छुट्टी है, इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल खुला और बस बच्चों को लेने पहुंची।
2 दूसरी वजह बस ड्राइवर का नशे में होना है। इसका खुलासा एक छात्र ने अपने बयान में भी किया है। उसने बताया कि ड्राइवर नशे में था, उसके पास खड़े होने दुर्गंध आ गई थी।
3 तीसरी वजह स्पीड और ओवरटेकिंग है। ड्राइवर 100 से ज्यादा की स्पीड पर ड्राइव कर रहा होगा और उसे ओवरटेक करने की कोशिश की होगी, जिस वजह से बस का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गई।
पुलिस जांच में एक और खामी यह सामने आई है कि बस के डॉक्यूमेंट पूरे नहीं थे। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। इसके बावजूद बस स्कूल में इस्तेमाल हो रही थी। इसलिए भी कार्रवाई होगी।
स्कूल की मान्यता रद्द कराने भेजा प्रस्ताव
जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि यह एक काफी दुखद घटना है। प्रशासन पपूरी तेज़ी के साथ कार्य कर रहा है। साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों की हर संभव सहायता की जाएगी। जो बच्चे इस हादसे में घायल हुए उनका बेहतर से बेहतर इलाज कराया जा रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि जो भी बच्चे इस हादसे में घायल हुए हैं, वे पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे। दोषियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आज ईद की सरकारी छुट्टी थी लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूल चलाया जा रहा था। इसके लिए भी प्रशासन ने इसकी मान्यता रद्द करने के लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों और सरकार को भेज दिया है।
बता दें कि ये हादसा आज सुबह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे के गांव उन्हानी में हुआ था। जिसमें सड़क किनारे बस पलटने से उसमें सवार 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं 15 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में करीब 40 स्टूडेंट सवार थे। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर राहगीर और ग्रामीण दौड़े आए, जिन्होंने क्षतिग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।