Hariyana Accident News : फिर हादसे का शिकार हुए स्कूली बच्चे, बस-बाइक की टक्कर में गई बच्ची की जान
Hariyana Accident News : हरियाणा में एक बार फिर स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो गए। बाइक और बस की टक्कर से ये हादसा हो गया।
Hariyana Accident News : महेंद्रगढ़ : एहरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक बार फिर स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो गए हैं। स्कूली बस बच्चप को लेकर जा रही थी उसी वक़्त बस बाइक से टकरा गई जिस वजह से ये हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई वहीं 5 से ज़्यादा बच्चों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के यमुनानगर में ये हादसा हुआ है। हादसे का शिकार स्कूली बच्चे हुए हैं। स्कूली बच्चों से भरे बस और बाइक में टक्कर हो गई और इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है। हादसे का शिकार हुई छात्रा का नाम हिमानी है और वह तीसरी क्लास में पढ़ती थी। हादसे के बाद परिजन उसे एक जिनजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे। लेकिन इस दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बताई हादसे की वजह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूली बस ड्राइवर जब बस को लेकर जा रहा था। उस दौरान उसने सिगनल पर रेड लाइट जम्प कर दी थी और बस सीधे बाइक से टकरा गई जिससे ये हादसा हो गया। हादसे में एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची की मौत हो गई।
इससे पहले 11 अप्रैल को ईद के दिन ही हरियाणा के ही महेंद्रगढ़ के कनीना में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में छह बच्चों की मौत हुई थी। बस चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। फिलहाल, इस हादसे से चालक सबक नहीं ले रहे हैं। उधर, हरियाणा सरकार ने भी अब बसों की चेकिंग के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा है।