Hariyali Teej 2023: आज मनाया जा रहा है हरियाली तीज का त्योहार, जानें मुहूर्त और उपाय

हरियाली तीज 2023: सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। सावन में चारों ओर हरियाली होती है, इसलिए इसे हरियाली तीज कहते हैं। हरियाली तीज आज उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में मनाई जा रही है। इस दिन भगवान शिव और पार्वती की संयुक्त रूप से उपासना करनी चाहिए। इससे सौभाग्य और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्राप्त किया था। इस दिन वृक्ष, नदियों और जल के देवता वरुण की भी उपासना की जाती है।

पूजा कि विधि और शुभ मुहूर्त –

पं. मिश्रा ने बताया कि हरियाली तीज व्रत में सूर्योदय और सूर्यास्त में पूजा करने का विशेष महत्व होता है। महिलाओं को सुबह स्नान के पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण कर बालू से शिवलिंग बनाकर भस्म चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए। इस साल पूजा करने का समय शाम चार बजे से 7:55 तक है। हरी या लाल साड़ी पहनने के साथ ही सोलह शृंगार करने के बाद भगवान को भोग में दूध, दही, बेलपत्र, सफेद फूल, मदार का फूल, शहद, दूध की बनी मिठाई और माता पार्वती को साड़ी के साथ शृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए। कथा भी सुननी चाहिए।

हरियाली तीज के उपाय –

1. यदि पार्टनर से अनबन रहती है तो हरियाली तीज के दिन शिवजी को पीला वस्त्र और मां पार्वती को लाल वस्त्र अर्पित करें। दांपत्य जीवन की बेहतरी के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद दोनों वस्त्रों में आपस में गांठ लगाकर अपने पास रख लें।

2. पति-पत्नी अगर अलग रह रहे हों तो भगवान शिव को फूल, बेलपत्र, अबीर या गुलाल अर्पित करें। मां गौरी को चांदी के पात्र में सिंदूर अर्पित करें और दांपत्य जीवन में सुख देने की प्रार्थना करें। इसके बाद अर्पित किया हुआ सिंदूर नियमित प्रयोग करें।

3. यदि पार्टनर का स्वास्थ्य खराब रहता है तो शाम के समय शिवजी के मंदिर जाएं। शिवलिंग पर पहले पंचामृत अर्पित करें। इसके बाद जल की धारा अर्पित करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews