Rajasthan Governor Oath Ceremony: हरिभाऊ बागड़े बने राजस्थान के 45वें राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

Rajasthan Governor Oath Ceremony:

Rajasthan Governor Oath Ceremony: हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ ली। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Rajasthan Governor Oath Ceremony रायपुर। हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ ली। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने हिन्दी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक मौजूद रहे।

महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राजस्थान के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। 27 जुलाई की रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय से नये राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश जारी किये गये। इनमें हरिभाऊ किशनराव बागड़े का नाम भी शामिल था. उनका जन्म महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के फुलंबरी कस्बे में एक मराठा परिवार में हुआ था। हरिभाऊ किसनराव बागड़े पिछले 50 वर्षों से अपनी राजनीतिक यात्रा में सक्रिय हैं। वह लगातार 20 साल से विधायक हैं. इतना ही नहीं वह दो बार मंत्री और एक बार महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं

आपको बता दें कि कुछ सालों तक संगठन में सक्रिय रहने के बाद हरिभाऊ किसनराव बागड़े साल 1985 में पहली बार औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। साल 2014 में जब पहली बार भाजपा की सरकार बनी। महाराष्ट्र में फिर बागड़े को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण काले को हराया था।

राजस्थान के 45 वें राज्यपाल बने बागड़े

हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का 45वां राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वह राज्यपाल कलराज मिश्र की जगह लेंगे। कलराज मिश्र का कार्यकाल 22 जुलाई 2024 को पूरा हो गया था।कुछ दिन पहले तक ऐसे संकेत थे कि कलराज मिश्र को कुछ और महीने काम करने का मौका मिल सकता है, लेकिन अब राष्ट्रपति कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक बागड़े को बनाया गया है। राजस्थान के नए राज्यपाल. विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक बागड़े ने 10वीं तक पढ़ाई की है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews