Hanuman Jayanti : प्रदेश भर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम, किया गया पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन

Hanuman Jayanti : आज 23 अप्रैल मंगलवार को राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया जा रहा है। सुबह से ही सभी हनुमान मंदिरों में दुग्धाभिषेक, विशेष शृंगार और सिन्दूर का चोला चढ़ाया गया।
Hanuman Jayanti रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आज मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव विधि-विधान पूर्वक मनाई जा रही है। तमाम हनुमान मंदिरों में सुबह से दुग्धाभिषेक, विशेष शृंगार, सिंदूर चोला चढ़ाया गया। रामचरित मानस रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन जारी है। सभी मंदिरों में आकर्षक साज- सज्जा विघुत सजावट की गई है। तोरण द्वाराें शमियाना लगाकर भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई। समस्त मंदिर में भंडारा का भी आयोजन रखा गया।
दरअसल, इस बार हनुमान जन्मोत्सव मीन राशि में पंचग्रही योग में आज मंगलवार को मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार हनुमान भगवान का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ था। मान्यता है कि हनुमान भगवान आज की तिथि में भी इस धरती पर किसी न किसी रूप में जीवंत हैं। उन्हें उनके आराध्य श्री राम का वरदान है कि पृथ्वी पर रहकर उनके भक्तों (श्री राम) की सुरक्षा करना। राजधानी के अग्रसेन धाम स्थित सालासर बालाजी मंदिर, दूधाधारी मठ मंदिर, जैतूसाव मठ मंदिर,मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान मंदिर, बुढ़ेश्वर चौक श्री हनुमान मंदिर, महावीर गौशाला मंदिर, सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन गुढ़ियारी, पहाड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर राजधानी के अनेकों हनुमान मंदिर में विविध आयोजन जारी है।
राजधानी के सभी मंदिरो में पूजा अर्चना की गई
राधा कृष्ण समता कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से दुग्धाभिषेक शृंगार उपरांत भोग भंडारा का आयोजन किया गया। कपड़ा मार्केट पंडरी में भी सालासर बालाजी एवं हनुमान जी की झांकी निकाली गई। 51 किलो वजनी लड्डू का भोग लगाया गया। तात्यापारा स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से कार्यक्रम हो रहे हैं। सुंदरकांड पाठ, राम रक्षास्त्रोत, हनुमान चालीसा भंडारा भजन कीर्तन जारी था। राठौर चौक मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में दुग्धाभिषेक शृंगार, महाआरती भंडारा रखा गया। श्री जानकी राम महावीर स्वामी हनुमान मंदिर बैरनबाजार में भंडारा, सुंदरकांड, भजन कीर्तन चलते रहा। रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर महाआरती, भंडारा, भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ चल रहा है।
पूरे दिन मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम और भजन हुए
अग्रसेन धाम स्थित सालासर बालाजी मंदिर में जन्मोत्सव,दुग्धाभिषेक भजन कीर्तन एवं भंडारा रखा गया। लाहोटी मित्र मंडल ने महामाया मंदिर पुरानी बस्ती के पास महाभंडारा, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया था। कबीर चौक तेलघानी नाका ब्रिज के नीचे विविध आयोजन एवं भंडारा हुआ। उधर राजधानी से 50 किलोमीटर दूर टीला एनीकेट स्थित 50 फीट ऊंचाई वाले हनुमान जी की प्रतिमा देखना बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। यहां भी दिनभर कार्यक्रम एवं भंडारा चला। उपरोक्त तमाम स्थानों पर छोटे, मध्यम बड़े स्तर पर हनुमान जी की शोभायात्रा भी निकाली गई। शहर में दिनभर हनुमान जन्मोत्सव की धूम देखी गई। व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं ने सड़कों, चौराहाे के पास भंडारा रखा था। उधर प्रदेश भर के तमाम कस्बों, शहरों, जिलों में हनुमान जन्मोत्सव पर दिन भर विविध आयोजन, भंडारा रखे जाने की खबर थी। सभी स्थानों पर एक तिहाई से अधिक भक्तों ने व्रत भी रखा था।