पहली बार हस्तलिखित बजट पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने हाथ से लिखा है पूरा बजट भाषण

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार 3 मार्च को बजट की एक नई परंपरा शुरू की गई। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने अपना पूरा बजट भाषण 100 पृष्ठों में हाथ से लिखा हुआ पढ़ा।

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार 3 मार्च को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों की है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

Minister

नई परंपरा की शुरुआत

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में केवल कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही पेश किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार परंपरागत और अनूठे अंदाज में बजट तैयार किया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी का मानना है कि इससे प्रामाणिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews