Ismail Haniye Death: हमास शीर्ष नेता हनिये की हत्या, हिजबुल्ला कमाण्डर फउद को भी मारा

Ismail Haniye Death: इजराइल ने बुधवार को तड़के हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेता व इजरायली सेना के मोस्ट वांटेड आतंकी इस्माइल हानिये को मार गिराया।
Ismail Haniye Death रायपुर। इजराइल ने बुधवार को तड़के हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेता व इजरायली सेना के मोस्ट वांटेड आतंकी इस्माइल हानिये को मार गिराया। ईरान व हमास इस चौकाने वाली घटना के लिए इजराइल को सीधे जिम्मेदार ठहराया है। ईरान के सर्वोच्च नेता ने मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है। एक अन्य घटनाक्रम में इजराइल ने ईरान समर्थित हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर हज मोहसिन उर्फ फउद शुकर को मार डाला है।
हमास नेता इस्माइल हनिये की मौत ईरान के लिए बड़ी क्षति है। देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा,हम हनिये की मौत का बदला लेना अपना कर्तव्य मानते हैं। इजराइल ने हमारे घर में प्रिय मेहमान की हत्या करके अपने लिए एक कठोर सजा तैयार की है। खामनेई का यह बयान बताता है कि अब गाजा संकट मध्य-पूर्व की तरफ फैलने का खतरा बढ़ गया है। फिलहाल इजरायल की ओर से कोई टिप्पणी नही की गई है।
हनिये पर गाजा में हमास के मुखिया याहया से 7अक्टूबर 2023 को इजराइल के हमले की योजना बनाने का आरोप है। घटना में 1200 लोगों की हत्याव 250 बंधक बनाने के बाद युद्ध भड़का था। हनिये की हत्या के ठीक पहले इजराइल ने फउद शुकर को मारकर गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला भी ले लिया है।
ईरान में शीर्ष सुरक्षा निकाय ने हनिये की मौत के बाद ईरानी रणनीति तय करने के लिए बैठक की। फिलिस्तानी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने हत्या की निंदा की है। चीन, रूस, तुर्किये ने भी हत्या की निंदा की है। तुर्किए के विदेश मंत्रालय ने कहा इजरायली कार्रवाई पूरी तरह अनुचित है और यदि मामला आगे बढ़ा तो वह खामोश नहीं बैठेगा।
तेहरान और फिलिस्तानी आतंकी गुट ने कहा कि हमास नेता हनिये की मौत व लेबनान में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर फउद शुकर की मौत का बदला लिया जाएगा। हिजबुल्ला (लेबनान) हूत्ती विद्रोही (यमन) ने इजरायल के खिलाफ खुली जंग का ऐलान किया है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू जुहरी ने बताया हनिये की हत्या एक गंभीर मामला है। जिसका उद्देश्य हमास की इच्छा शक्ति को तोड़ना है।लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हमें जीत कापूरा भरोसा है।कतर ने भी इस हत्या को गंभीर बताया है। उधर तेहरान में इजराइल विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।