रायपुर न्यूज : आधे शहर में आज शाम पेयजल सप्लाई नहीं …!
रायपुर न्यूज : रायपुर शहर में आज शाम आधे शहरवासी प्यासे रहेंगे, 30 टंकियाें से पेयजल आपूर्ति रहेंगी
रायपुर न्यूज : रायपुर इंटेकवेल की मेन पाइप लाइन में लीकेज और 33 केबी बिजली लाइन में रायपुर न्यूज खराबी के चलते आधे शहर को आज सोमवार 30 अक्टूबर की शाम पेयजल नहीं मिलेगा। 30 टंकियां इससे प्रभावित हो रही हैं।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार सोमवार को सुबह की पाली में ही पानी सप्लाई होगी शाम को 30 बड़ी टंकियाें में सप्लाई पूरी तरह ठप रहने से पानी नहीं आयेगा। दरअसल इंटेकवेल की मेन पाइपलाइन का लीकेज और 33 केबी बिजली लाइन का मरम्मत कार्य सोमवार को करना है। इसलिए शहर के 30 पानी टंकियों में पेयजल सप्लाई सोमवार की शाम नहीं होगी। दरअसल उपरोक्त पाइप लाइन से 150 एम एल डी फिल्टर प्लांट में पानी भरता है। वह लाइन ही बंद रहेगी। 31 अक्टूबर मंगलवार सुबह से जलप्रदाय नियमित हो जाएगा।
निगम ने बताया है कि उपरोक्त वजह से शहर के क्रमशः अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर,जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, कुशालपुर, चंगोराभाठा, डीडी नगर, आदि इलाकों में सोमवार शाम पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। परंतु मंगलवार सुबह से शुरू हो जाएगी।
(लेखक डॉ. विजय )