Train canceled : मध्य दिसंबर बाद रेलवे का फिर ब्लॉक आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

Train canceled :
Train canceled : 11 से 27 दिसंबर तक आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
Train canceled : रायपुर रेलवे का ब्लॉक अभियान फिर दिसंबर माह में शुरू हो रहा है। Train canceled जिससे आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित होगी।
दीपावली बाद दिसंबर माह में 11 से 27 तारीख तक उत्तर मध्य रेलवे के फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ सेक्शन में दोहरीकारण एवं फुलेरा यार्ड में रिमोडिंग का कार्य होना है। जिसके चलते दुर्ग- जयपुर, अजमेर तक करीब 5 ट्रेने कुछ दिन रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने ततसंबंध में यात्रियों की जानकारी हेतु सूचना जारी कर दी है। जिसमें परिवर्तित एवं रदद् ट्रेनों की जानकारी दी गई है। दरअसल अभी यानी वर्तमान में त्योहारी सीजन चल रहा है। जिस वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ के साथ आरक्षण नहीं मिल रहा है। वेटिंग 150 से 300 तक जारी हैं। परंतु दिसंबर पहले सप्ताह बाद स्थिति बंद हो चुकी होगी।
रेलवे ने क्रमशः दुर्ग – अजमेर, अजमेर- दुर्ग, बीकानेर- पुरी एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर- बीकानेर एवं बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस के प्रभावित एवं मार्ग परिवर्तित से चलने की सूचना जारी की है। आमतौर पर सभी ट्रेनें 14 से 26 दिसंबर तक गाड़ियां बंद या प्रभावित मार्ग में चलेगी।
(लेखक डॉ. विजय )