Tue. Jul 22nd, 2025

Hair Theft : चार लाख का बाल चोरी करने का अजीब मामला, व्यापारी फरार, दो आरोपी गिरफ्तार

Hair Theft : मध्यप्रदेश। चोरी के अलग अलग किस्से सभी ने देखा और सुना होगा ही होगा। मगर एमपी में चोरी का ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जो अन्य हुए चोरियों से अलग है।

छिंदवाडा में लाखों के बाल की चोरी होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चार लाख के बाल चोरी हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर आधा माल जब्त किया है। यह पूरा मामला जिले के चांदामेटा थाने के बड़कुही का है।

Hair Theft : बड़कुही से चार लाख के बाल की चोरी का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने चोरी किया गया आधा माल बरामद कर लिया है। दो लाख के बाल जब्त कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं बाल खरीदने वाला महाराष्ट्र का व्यापारी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। चांदामेटा थाने में जिले के एसपी विनायक वर्मा ने इस मामले की जानकारी दी।

Hair Theft :एसपी विनायक शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र के महादेव सेवरकर ने 13 सितंबर को चार लाख रुपयों के बालों की चोरी(Hair Theft) की रिपोर्ट लिखाई थी। उनके गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। ये बाल महिलाएं घर घर जाकर इकट्ठा करती है। इसे महाराष्ट्र में पांच हजार रुपए किलों में बेचा जाता है। पुलिस ने इस मामले में वरुड के राजेष ठाकरे और राहुल को गिरफ्तार किया। उनसे आधा माल बरामद कर लिया। शेष माल महाराष्ट्र के अकोला के व्यापारी जानराव पंचारे ने खरीदा था। फिलहाल व्यापारी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

About The Author