Gyanvapi Survey Update : 15 अगस्त को बंद रहेगा सर्वे का काम, जानिए क्यों लिया गया फैसला
Gyanvapi Survey Update : आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया Gyanvapi परिसर का साइंटिफिक सर्वे कर रही है। यह सर्वे 4 अगस्त से अनवरत चल रहा है। इसमें 40 सदस्यीय टीम में लगातार परिसर की स्केचिंग, मैपिंग और थ्रीड इमेज बना रही है। ASI की टीम ने शनिवार को भी साढ़े 7 घंटा सर्वे किया और फैसला लिया की मंगलवार 15 अगस्त को सर्वे का काम नहीं होगा। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है। वहीं सोमवार को सावन की भीड़ को देखते हुए सुबह साढ़े 10 बजे से सर्वे शरू करने का फैसला लिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होगी सर्वे का कार्य
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को ASI ज्ञानवापी परिसर का सर्वे नहीं करेगी। स्वतंत्रता दिवस पर शहर की सुरक्षा को देखते हुए किए गए फ़ोर्स के डिप्लॉयमेंट के आधार पर यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। रविवार को सुबह 8 बजे से सर्वे का कार्य होगा और फिर सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे से सर्वे का काम शुरू होगा। 15 अगस्त को सर्वे का काम बंद रहेगा जो पुनः 16 अगस्त को सुबह 8 बजे से शुरू होगा।
शनिवार को हुआ साढ़े सात घंटा सर्वे, पटना से पहुंचे विशेषज्ञ
शनिवार को भी ज्ञानवापी अपरिसार में एएसआई की 40 सदस्य टीम ने चार हिस्सों में बांटकर सर्वे का काम जारी रखा। तहखानों की मैपिंग की गयी और एक बार फिर दीवारों की थ्रीडी इमेज बनाई गई। सूत्रों की मानें तो पटना से ASI के एक विशेषज्ञ शाम 4 बजे के आस-पास परिसर में पहुंचे और उन्होंने भी कार्य क देखा और कई निर्देश दिए। इसके बाद टीम करीब सवा पांच बजे परिसर से सर्वे का काम पूरा कर बाहर निकल आयी।