Wed. Jul 2nd, 2025

Gyanvapi Case: ASI सर्वे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगा मुस्लिम पक्ष

NEW DELHI: ज्ञानवापी एएसआई सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुस्लिम पक्षकार अंजुमन इंतजामिया कमेटी को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के समक्ष गुहार लगाने के लिए कहा है। ऐसे में एएसआई सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक के दौरान मुस्लिम पक्षकार की ओर से मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल हो सकती है।मुस्लिम पक्षकारों के वकील अभी दिल्ली में ही है, लेकिन दाखिल होने वाली याचिका की तैयारी इलाहाबाद में शुरू हो गई है। हिंदू पक्षकार के वकील को अभी तक मुस्लिम पक्षकारों की तरफ से कोई नोटिस नही दी गई है, लेकिन हिंदू पक्ष के वकीलों ने भी मामले के विधिक बिंदुओं पर मंथन शुरू कर दिया है।

ऐसे हो रहा था ज्ञानवापी में सर्वे –

वाराणसी में ASI ने 24 जुलाई को ज्ञानवापी का सर्वे शुरू किया था। सील वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे कराने की बात थी। शुरुआती 3 घंटे के सर्वे में फीता लेकर पूरे परिसर को नापा गया। 4 स्टैंड कैमरे परिसर के चारों कोने पर लगाए गए। उसमें एक-एक एक्टिविटी रिकॉर्ड की गई। उधर, मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार किया। वह सर्वे के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर सुनवाई हुई। CJI ने यूपी सरकार से पूछा था कि ASI वहां क्या कर रही है। ज्ञानवापी में सर्वे की यथास्थिति क्या है।

About The Author