Gurugram Factory Blast : गुरुग्राम फैक्ट्री में ब्लास्ट से बॉयलर फटा, हादसे में दो लोगों की हुई मौत

Gurugram Factory Blast : गुरुग्राम जिले के दौलताबाद इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आज सुबह तेज ब्लास्ट हो गया। जिससे इस हादसे में 2 व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं कई लोग घायल भी हैं।
Gurugram Factory Blast : गुरुग्राम : दिल्ली के समीप गुरुग्राम शहर में आज सुबह एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से बॉयलर फट गया। जिसके बाद आग भड़कने से 2 लोग जिंदा जलकर मर गए। वहीं 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास खड़ी इमारतें और मकान हिल गए। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौजूद है। राहत बचाव का कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
एक श्रमिक अभी मलबे में दबा हुआ है जिसको निकालने का एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। रात करीब 2:30 बजे हादसा हुआ था। फायरबॉल बनाने की फैक्ट्री में धमका हुआ था।
शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका
धमाका होने से कई लोगों के घरों में दरारें तक आ गईं हैं। धमाके की आवाज सुनकर लोगों का दिल दहल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बॉयलर रात करीब ढाई बजे फटा और सुबह तक आग बुझाने का काम चलता रहा। पुलिस विभाग की टीमें भी हादसास्थल पर पहुंचीं। बॉयलर फटने के कारणों की जांच जारी है। शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका है। उस फैक्ट्री के साथ लगती दो और फैक्ट्री भी आग की चपेट में आ गए। बचाव कार्य करने के दौरान अभी भी छोटे धमाके हो रहे हैं।
बता दें कि यह कंपनी कपड़े बनाती है और इस बिल्डिंग में काफी कपड़े और कच्चा माल पड़ा हुआ था। शॉर्ट-सर्किट के कारण यहां आग लग गई थी। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया था। इस हादसे से पहले बेगमपुर खटौला में भी एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के तीन शेड में आज भीषण आग लग गई थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।