Guru Ghasidas University: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को A++ ग्रेडिंग वाला पहला केंद्रीय संस्थान
Guru Ghasidas University: बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी को A++ प्लस (ए डबल प्लस) ग्रेडिंग दी गई। अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग इस रैंकिंग के अनुसार विश्वविद्यालय को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
Guru Ghasidas University रायपुर। बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय को “ए” डबल प्लस की की ग्रेडिंग प्राप्त हुई है। वह छत्तीसगढ़ का पहला एवं एकमात्र ऐसा केंद्रीय संस्थान है जिसे यह ग्रेडिंग मिली है।
A++ प्लस ग्रेडिंग पाने वाला राज्य का पहला केंद्रीय संस्थान बन गया
गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 से17अप्रैल 2024 के मध्य नैक की 6 सदस्यीय पीयर टीम ने दौरा किया था। 25 अप्रैल2024 को परिणाम जारी किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय को A++प्लस (ए डबल प्लस ) ग्रेडिंग प्रदान की गई।अब विश्वविद्यालय को इसी रैंकिंग के हिसाब से सुविधा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग देगा। प्रवक्ता ने आगे कहा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवात के सक्षम नेतृत्व, कुशल मार्ग एवं दूरदर्शी वैचारिक कौशल की वजह से समूचे अकादमिक क्षेत्र में विश्वविद्यालय को प्रशंसा हो रही है। यहां के तमाम शिक्षक, कर्मचारी अधिकारी पूर्ण निष्ठा, लग्न के साथ कड़ी मेहनत करते रहें हैं।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का कोई कार्य प्रशासनिक भवन में पेंडिंग नही रहा रखा जाता। अध्ययन-अध्यापन समेत शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। बहरहाल विश्वविद्यालय का दायित्व बढ़ने के साथ संकल्प और समर्पण में भी बढ़ोत्तरी हुई है।अब अगले 5 वर्ष तक विश्वविद्यालय को ग्रेडिंग के हिसाब से अनुदान एवं अन्य लाभ मिलेंगे।
(लेखक डा. विजय )