Guna Road Accident : गुना में भीषण सड़क हादसा, पुलिया की दीवार तोड़कर नीचे गिरा ट्रक

Guna Road Accident : गुना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें ट्रक पुलिया की दीवार तोड़कर नीचे गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
Guna Road Accident : गुना : मध्यप्रदेश के गुना में सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में कानपूर से कर्णाटक जा रहा एक मिनी ट्रक डिवाइडर की पुलिया को तोड़कर नीचे जा गिरा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह चार बजे के लगभग म्याना से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एबी रोड पर एक मिनी ट्रक डिवाइडर की पुलिया को तोड़कर पुलिया से नीचे जा गिरा।
घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक को नींद आने की वजह से उसका नियंत्रण नहीं रहा और ट्रक पुलिया से टकरा गया और नीचे गिर गया। टककर इतनी जोरदार थी कि हादसे में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये लोग थे गाड़ी में सवार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे में विष्णु, मीर, विकास और रणबीर की मौत हुई है। वहीं क्लीनर शारूख, ड्राइवर अशोक और नवाब सहित चार लोग गंभीर घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।