Thu. Jul 3rd, 2025

Gujarat News: गुजरात में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग, 24 कर्मचारी हुए घायल

Gujarat News: आग देर रात दो बजे के करीब लगी। फैक्टरी में एक बड़े टैंक में केमिकल के लीकेज के बाद अचानक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद आग बड़े इलाके में फैल गई। इस घटना में फैक्टरी के 24 कर्मचारियों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Gujarat News: गुजरात के सूरत में आज सुबह एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची। बताया गया है कि जीआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्टरी में आग देर रात दो बजे के करीब लगी। फैक्टरी में एक बड़े टैंक में केमिकल के लीकेज के बाद अचानक तेज धमाका हुआ, जिसके बाद आग बड़े इलाके में फैल गई। इस घटना में फैक्टरी के 24 कर्मचारियों को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि सचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील केमिकल के रिसाव के बाद हुए विस्फोट के बाद आग लग गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में कम से कम 24 मजदूरों को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फायर ऑफिसर ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि घटना के समय फैक्ट्री के अंदर कुल कितने कर्मचारी थे।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के कारण फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि इस इस घटना में अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं है।

About The Author