पेयजल शुद्धता के लिए जल स्रोतों की करायें नियमित सफाई, टैंकर और बोरवेल की भी हो जांच

Raipur News:
Raipur News: हाल ही में लाभांडी इलाके के संकल्प होम्स कॉलोनी में फैले डायरिया से जिला प्रशासन ने सबक लिया है। जिलाधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने नोटिस जारी कर निगम को शहर में पेयजल व्यवस्था सुधारने को कहा है।
Raipur News: लाभांडी इलाके में संकल्प होम्स कॉलोनी में गत दिनों फैले डायरिया से सबक जिला प्रशासन ने लिया है। जिलाधीश डा. गौरव सिंह ने नोटिस जारी कर निगम से शहर में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने कहा है। जिस पर नगर निगम आयुक्त, निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर पाइप लाइनों का लीकेज सुधारने और जरूरत पड़ने पर टैंकरों से पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं।
पेयजल लाइनों की लीकेज सुधारने के दिए दिशा-निर्देश
निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बैठक में कहा कि गर्मी के सीजन में पीलिया, डायरिया की बीमारी फैलने की आशंका बनती है। जिस पर रोकथाम के लिए कारगर तरीके से सफाई अभियान चलाया जाए। जहां-जहां बोर से पानी आपूर्ति की जा रही है वहां के रहवासियों को क्लोरीन गोलियां वितरित की जाए। निगम ने इस तारतम्य में टैंकरों के पानी सप्लाई हेतु 50 लाख का टेंडर जारी किया है।
निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने ली बैठक
नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने सभी बीएसयूपी कॉलोनियों, प्रधानमंत्री आवास कॉलोनियों का जायजा लेने और जल स्रोतों से नियमित नमूने लेकर फिल्टर प्लांट की लैब में जांच कराने के भी निर्देशित किया है। उन्होंने इस बीच शहर में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेकर उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने कहा। उद्यानों सहित विभिन्न मार्ग विभाजकों, चौक-चौराहों की लैंड स्केपिंग कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त, विनोद पांडे, उपायुक्त कृष्णा खरीक, अधीक्षण यंत्री राजेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणिग्रही,अंशुल शर्मा, नरसिंह फरेंद्र एवं अन्य मौजूद थे।