MP NEWS: जीआरपी पुलिस ने नोटों से भरा बैग के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

MP NEWS : मध्य प्रदेश। सतना जीआरपी पुलिस ने नोटों से भरा बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी पुलिस ने 8 लाख 20 हजार रुपए जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।
फिलहाल आयकर विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे सतना जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 2 से नोटों से भरे बैग के साथ युवक धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम चंचल पारवानी पिता अशोक कुमार पारवानी निवासी आगरा (यूपी) से होना बताया। उसके बैग में 500 के 1603, 200 के 46 और 100 के 93 नोटों समेत 8 लाख 20 हजार रुपए की नगदी पाई गई।
जीआरपी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर एलपी कश्यप ने बताया कि जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर नाइट गश्त पर थी। इसी दौरान युवक बैग लेकर दौड़ता नजर आया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। उसे रोककर पूछताछ की जाने लगी। जिसमें वह गोल-मोल जवाब देने लगा। उसे जब चौकी लाकर तलाशी ली गई तो बैग में नगदी मिले। रुपयों के बारे में वह न तो कोई दस्तावेज पेशकर सका और न ही कोई पुख्ता जानकारी ही पूछताछ में दे सका।