Wed. Aug 27th, 2025

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बोले: अंतरिक्ष से भारत बेहद खूबसूरत दिखता है, ISRO ने साझा किए अनुभव

दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष मिशन के अनुभव साझा किए। कहा- “अंतरिक्ष से भारत का दृश्य ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत नज़ारा है।” इसरो अध्यक्ष वी नारायणन भी मौजूद रहे।

दिल्ली में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय माहौल भावुक हो गया, जब भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि रात के समय जब हिंद महासागर से उत्तर की ओर देखते हैं, तो चमकती रोशनी से जगमगाता भारत ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत नज़ारा बन जाता है। शुक्ला ने बताया कि बहुत जल्द भारत अपने ही कैप्सूल, अपने रॉकेट और अपनी धरती से अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा का गवाह बनेगा। इस खास मौके पर इसरो अध्यक्ष वी नारायणन भी मौजूद थे।

भारत वाकई बेहद खूबसूरत दिखता है
शुभांशु ने भावुक होते हुए बताया, “मेरे पास एक छोटा सा वीडियो है, जो मैंने अंतरिक्ष से भारत का कैप्चर किया। भारत वाकई बेहद खूबसूरत दिखता है। मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा कि हम भारतीय हैं, बल्कि कोई भी अंतरिक्ष यात्री जिसे यह दृश्य देखने का मौका मिले, वह यही कहेगा। खासकर जब रात के समय आप हिंद महासागर से उत्तर की ओर भारत को देखते हैं, तो यह नज़ारा ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत नज़ारों में से एक होता है।”

भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग और अनुशासन
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि उनकी सफलता के पीछे भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग और अनुशासन का सबसे बड़ा हाथ है। “इस यूनिफॉर्म ने मुझे वह आत्मविश्वास दिया है कि कोई भी चुनौती क्यों न आए, हम उसे पार कर सकते हैं।” उनका मानना है कि वायुसेना की ट्रेनिंग से जो साहस और दृढ़ता मिलती है, वही हर मुश्किल को आसान बना देती है।

About The Author