महागठबंधन आज जारी करेगा तेजस्वी घोषणा पत्र…, बोले बिहार को बनाएंगे नंबर वन
महागठबंधन के घोषणापत्र ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने के साथ. तेजस्वी यादव ने NDA को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की चुनौती दी है. उन्होंने प्रवासी बिहारियों की स्थिति और NDA की अस्पष्ट नीतियों पर भी सवाल उठाए.
बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में लगी है. महागठबंधन द्वारा सीएम फेस का ऐलान होने के बाद तेजस्वी जगह-जगह प्रचार के लिए जा रहे हैं और NDA को घेर रहे हैं. सोमवार को महागठबंधन अपना घोषणापत्र (तेजस्वी प्रण पत्र) जारी करने जा रहा है, इससे पहले तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की मंशा पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर NDA विजन क्लियर नहीं है. साथ ही छठ पूजा के दौरान प्रवासी बिहारियों के लिए अच्छे इंतजाम न किए जाने पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. NDA को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने NDA को आगामी बिहार चुनावों के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान करने के लिए चुनौती दी है. इसके अलावा तेजस्वी यादव ने NDA पर बिहार के लिए नकारात्मकता फैलाने और कोई रचनात्मक योजना न बनाने का आरोप लगाया.
उन्होंने प्रदेश के लिए NDA के पास कोई ठोस रणनीती न होने का दावा किया और कहा कि हम प्रगति का एक रोडमैप और एक विजन पेश कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि NDA को बिहार को लेकर क्या रोड मेप है, उनका मेनिफेस्टो कहा हैं? तेजस्वी ने विश्वास के साथ बिहार को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए महागठबंधन की प्रतिबद्धता का दावा किया और NDA की ओर से मुख्यमंत्री का ऐलान न होने पर हमला बोला.
12 हजार स्पेशल ट्रेनों के बाद भी बुरे हाल में वापस लौटे बिहार
तेजस्वी यादव ने कि जो लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, आपने देखा होगा कि छठ में वे कैसे वापस लौटे. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें देखकर दिल टूट गया. उन्होंने आगे कहा कि रेल मंत्री ने 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर आए. उन्होंने पूछा कि स्पेशल ट्रेनें कहां गई? और कहा कि इन लोगों ने बिहार के लोगों को सिर्फ ठगा है.
SIR तो करना ही था- तेजस्वी
तेजस्वी से जब मीडिया ने पूछा कि बिहार के बाद अब बीजेपी दूसरे राज्य में भी SIR कराने जा रही है, तो उन्होंने कहा, “यह तो करना ही था, ये तो पहले ही कह चुके थे.” बता दें कि आयोग बिहार के बाद अब देश के 12 राज्य में SIR कराने जा रहा है.
SIR बिहार चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा है. विपक्ष ने इसे लेकर बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. बिहार में चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, जिसमें 6 और 11 नवंबर को मतदान होना हैं और नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा.

