Chhattisgarh News : प्रदेश में चावल के दाम 4 से 8 रुपए प्रति किलो बढ़ा !

Chhattisgarh News 

Chhattisgarh News 

Chhattisgarh News : प्रदेश के अंदर चावल की दरों में 4 से 8 रुपए तक उछाल आया है। तो वही दालें भी महंगी बनी हुई है।

Chhattisgarh News : आनाज व्यापारियों के अनुसार बारीक चावल भी 4 से 5 रुपए किलो बढ़ गया है। Chhattisgarh News  जिसके पीछे कारण मांग की तुलना में आवक कम होना बताया जा रहा है। एचएमटी 50-60, काली मूंछ 58-64, श्री राम 64-70, जवां फूल 70-90, सरना 32-36 रुपए किलो दर पर बिक रहा है। उधर चर्चा है कि धान का बोनस बढ़ाने का प्रभाव अभी से नजर आ रहा है।

इसी तरह दाल-दलहन के दाम भी बढ़े हुए हैं। नई फसल आने तक उतरने से रहे। फिलहाल देशी चना 70-76, गेहूं 33- 54, राहर दाल 130-170, मूंग दाल 112-120, चनादाल 75-85, उड़द दाल 100 से 110, उड़द दाल धुली 112 -130 तथा मसूर दाल 80 से 88 रुपए किलो बेची जा रही है अलग-अलग दालों अलग-अलग क्षेत्रों से मार्च-अप्रैल में आएगी। तब दाम कुछ घटेगा।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews