दुपहिया में GPS tracker लगा युवती का पीछा करने का मामला, संभलकर रहना होगा अन्यथा ..!

दुपहिया में GPS tracker
रायपुर न्यूज : डीडी नगर में किराए पर कमरा लेकर फैशन डिजायनर का कोर्स कर रही युवती को सुंदर नगर के एक युवक ने मौके पर ट्रेक करने से जिस तरह जीपीएस ट्रैकर का इस्तेमाल किया, वह पुलिस-प्रशासन को चौका दिया है। साथ ही सतर्क कर दिया है। बहरहाल मामले उजागर होने के बाद युवक पुलिस के गिरफ्त में है।
माना जा रहा है कि राजधानी समेत प्रदेश में यह शायद अपनी तरह का पहला छेड़खानी, निजता हनन का मामला है। पुलिस ने युवक का सेलफोन जब्त कर लिया है। ट्रेकर में सिम भी लगा मिला है। जिसकी जांच साइबर सेल के जरिए कराई जाएगी, और डाटा हासिल किया जाएगा। तकनीकी जांच उपरांत तय होगा कि आईटी धारा लगाई जाए या नहीं।
बहरहाल आरोप है कि युवक, युवती को लगातार परेशान करते हुए, उससे छेड़छाड़ भी करते रहता था। परेशान युवती ने महज 2 वर्ष में तीन-चार बार अपना रूम, मकान बदला। युवती का सीधा आरोप है कि युवक उसके पीछे बहुत दिनों से पड़ा है। युवती बकायदा स्पष्ट चेतावनी दे रखी थी, कि युवक उसका न तो पीछा करे न ही छेड़खानी, परंतु युवक ने समझाइश को हल्के में लिया एवं अपनी हरकतें जारी रखा। युवक एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत बताया जा रहा है। पीछा करने एवं युवती को लगातार ट्रेक करते रहते उसने जिस तरह अपना मोबाइल पर जीपीएस ट्रैकर लगाया है, अन्य उपकरण को उपयोग में लाया है, युवती के एक्टिवा से लगे जीपीएस से पता चलेगा कि युवक ने कब से, उसको ट्रेस कर रहा था। तथा क्या-क्या रिकॉर्ड किया है।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कहना है कि राज्य में शायद यह अपनी तरह का पहला मामला है। कोई भी व्यक्ति विशेष तो अपने वाहन में इस तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा सकता है, पर दूसरे की निजता का हनन अपराध की श्रेणी और आईटी एक्ट के अंतर्गत आता है। जिसमें मामला सिद्ध होने पर सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है।
खैर ! आगे पुलिस पतासाजी एवं साइबर विशेषज्ञों से जांच बाद मामला कोर्ट तक ले जाएगी। पर इस वरदात से युवाओं, परिजनों खासकर युवतियों, उनके पालकों को और बाहर से आकर या यहां से बाहर जाकर रहने वाली युवतियों को सतर्क हो जाना चाहिए। अन्यथा बड़ी वारदात का शिकार हो सकती हैं। जानकारों के अनुसार अपना वाहन किसी को नहीं देना चाहिए। वजह सामने वाला हमारे प्रति वास्तव में क्या विचार रखता है। यह जानना संभव नही है। भरोसा, यकीन, जान-पहचान आज है। कल टूटने पर वही चीज भारी पड़ सकती है। अगर युवक के पास से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (ट्रेकर) पुलिस नही प्राप्त कर पाती तो युवक को पकड़ना मुश्किल होता।