Raipur News 2023 : शासकीय कर्मियों की बल्ले -बल्ले लगातार 3 दिनी अवकाश …!

Raipur News 2023 :
Raipur News 2023 : सरकारी अर्धसरकारी कर्मचारियों को 17 से 19 तक यानी पूरे 3 दिन की छुट्टी मिल गई है
Raipur News 2023 : राज्य में दूसरे चरण का मतदान जिन 70 विधानसभा सीटों पर हुआ Raipur News 2023 वहां के शासकीय कर्मियों को तीन दिन का अवकाश मिल गया है।
दरअसल दूसरे चरण वाले विधानसभा क्षेत्रों में मतदान अधिकाधिक हो इसलिए शासन ने 17 नवंबर को सामान्य सवैतनिक अवकाश, बैंकों में घोषित कर रखा था। जो तमाम शासकीय कार्यालयों, विभागों, संस्थाओं, अर्धशासकीय संस्थाओं पर लागू था। इस वजह से 17 नवंबर को अवकाश मिला। तदोपरांत शनिवार 18 नवंबर साप्ताहिक शनिवार की वजह से राज्य सरकार हर शनिवार अवकाश दे रही है।
रविवार को 19 नवंबर को है। इसलिए साप्ताहिक अवकाश पूर्ववत है। इस तरह 17 से 19 यानी पूरे 3 दिन का अवकाश शासकीय अर्धशासकीय कर्मियों को मिला है। यह दीगर बात है कि 17 नवंबर को मतदान ड्यूटी जिन कर्मियों की लगी उन्हें यह लाभ नहीं मिल पाया। पर जिनकी ड्यूटी नहीं थी उनके बल्ले-बल्ले हो गए। जबकि चुनाव ड्यूटी वाले कर्मियों को दूसरे दिन अवकाश मिलता है। जो शनिवार होने की वजह से या और सबको यानी बगैर चुनाव ड्यूटी वाले को भी मिला। इस तरह देखे तो ड्यूटी वाले कर्मी घाटे में रहे। तीन दिन की छुट्टी में पहले दिन मतदान कर चुनाव पर मोहल्ले-कॉलोनी हाट-बाजार में चर्चा करते हुए कर्मियों ने बिताया शनिवार को घर पर काम धाम निपटा आराम किया। रविवार को कल 19 नवंबर पूर्वान्ह घूमेंगे-आराम करेंगे और फिर दोपहर से रात तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आनंद उठायेगे। यानी पूरी तरह बल्ले-बल्ले हैं।
(लेखक डॉ. विजय )